नए सेफ्टी फीचर्स: टीनएजर्स को सेफ रखने के लिए इंस्टाग्राम की नई पहल

इंस्टाग्राम अब टीनएजर्स की सेफ्टी को काफी गंभीरता से देख रही है। कंपनी जल्द ही कुछ ऐसे फीचर्स रोलआउट करने की तैयारी में है, जिन्हें खास तौर से छोटे बच्चे या टीनएजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इंस्टाग्राम ने मंगलवार को अपनी नई टेक्नोलॉजी को पेश किया, जिसका उद्देश्य कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकना और वयस्कों को उन युवा यूजर्स से संपर्क करने से रोकना है जिन्हें वे नहीं जानते हैं।

1. कम उम्र के बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट
इंस्टाग्राम कम कम उम्र के यूजर्स को ढूंढने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करेगी और साइन-अप के दौरान यूजर्स की उम्र का पता लगाएगी। कंपनी ने कहा कि- बहुत से लोग अपनी उम्र सही बताते हैं जबकि युवा लोग अपनी जन्म तिथि के बारे में झूठ बोल सकते हैं।

हम ऐसा होने से रोकने के लिए और अधिक काम करना चाहते हैं, लेकिन लोगों की उम्र ऑनलाइन वैरिफाई करना कठिन है और हमारे उद्योग में कई लोग इसकी चपेट में हैं। इस चुनौती को दूर करने के लिए, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक डेवलप कर रहे हैं जिससे हमें टीनएजर्स को सुरक्षित रखने और उम्र से जुड़े नए फीचर को लागू करने में मदद मिल सके।

2. टिनएजर्स से संपर्क नहीं कर सकेंगे अनजान वयस्क यूजर्स
इसके अलावा, कंपनी एक नया फीचर भी पेश करेगी, जो वयस्कों को 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को मैसेज भेजने से रोकती है, जिसे वे फॉलो नहीं करते हैं। इससे अनवांटेट कॉन्टैक्ट को रोका जा सकेगा। यह फीचर मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके लोगों की उम्र का अनुमान लगाएगी साथ ही साइन-अप के दौरान बताई गई उम्र की भी मदद लेगी।

3. वयस्कों द्वारा संदिग्ध व्यवहार करने पर टीनएजर्स को मिलेगा अलर्ट
जो वयस्कों टीनएजर्स के साथ बातचीत करने के लिए “संदिग्ध व्यवहार” करते हैं, उनके लिए इंस्टाग्राम सख्त कदम उठाने जा रही है। इसके लिए कंपनी इन वयस्कों को सजेस्ट यूजर्स में टीनएजर्स के अकाउंट दिखाने पर प्रतिबंध लगा सकती है।

इसके अलावा इंस्टाग्राम वयस्कों द्वारा संदिग्ध व्यवहार किए जाने पर टिनएजर्स को अलर्ट भी करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में प्राइवेट मैसेज भेजना शामिल है। हम इस टूल का उपयोग यूजर्स को अलर्ट करने के लिए करेंगे और उन्हें बातचीत खत्म करने, संदिग्ध वयस्क को ब्लॉक करने, रिपोर्ट करने या प्रतिबंधित करने का विकल्प देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here