साल 2013 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के बाद निर्देशक राजकुमार संतोषी लम्बे समय बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म ‘बैड बॉय’ से वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे निर्माता साजिद कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।
निर्माताओं ने शनिवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती अमरीन के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी है। फिल्म की प्रस्तुति जयंतीलाल गड्डा (पेन) और इनबॉक्स पिक्चर्स द्वारा की जाएगी।’
फिल्म ‘बैड बॉय’ नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी दोनों की बॉलीवुड में डेब्यू हैं। वैसे तो फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा हैं कि फिल्म युवाओं को आकर्षित करेगी। फिल्म कि शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
Advertisement