नववर्ष पर सरकार किसानों को कृषि कानून से मुक्ति का तोहफा दे: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नववर्ष पर देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्हेंने केंद्र सरकार से किसानों को नये साल पर कृषि कानूनों  से मुक्त करने को कहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “नए साल की शुरुआत हो रही है, ऐसे में हमें उन लोगों को याद करना चाहिए, जिन्हें हमने खो दिया है और उन लोगों का शुक्रिया करना चाहिए जो हमारी रक्षा में जुटे हुए हैं और जिन्होंने हमारे खातिर बलिदान दे दिया।” उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय से लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं। सभी को नया साल मुबारक हो।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान सड़कों पर हैं और हुकूमत गुमान में है। सरकार को नववर्ष पर किसानों को तोहफा देते हुए खेती विरोधी कानून को वापस लेना चाहिए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘नव वर्ष की सर्द सुबह, हम किसानों के साथ हैं, सड़कों पर किसान हैं, हुकूमत को गुमान है, पर सुबह सुर्ख होगी, जीत किसानी की होगी। इसलिए मोदीजी आंखें खोलिए और सड़कों से आती आवाज़ को सुनिये और अपने काले कानून को वापस लीजिए।’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कानूनों को वापस ले। वहीं सरकार संसोधन के लिए तैयार है लेकिन कानून वापस लेने से इनकार कर रही है। किसानों और सरकार के बीच इस मुद्दे को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, हालांकि अभीतक ये बैठकें बेनतीजा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here