नशे में श‍िक्ष‍िका के साथ की थी दुष्‍कर्म की कोशिश, व‍िरोध करने पर कर दी थी हत्‍या

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका को तैश में आकर कातिल ने मौत के घाट उतारा। नशे में धुत युवक से बातचीत में शिक्षिका ने कुछ ऐसे लफ्जाें का इस्तेमाल किया, जो उसे नागवार गुजरा। फिर शिक्षिका के ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का पर्दाफश करने वाली टीम को एसएसपी ने पुरस्कार दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह मझोला में एक युवती का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान मझोला की रहने वाली प्राइवेट टीचर के रूप में हुई। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में एएसपी, सिविल लाइंस सीओ अनिल यादव, एसओजी व सर्विलांस टीम के अलावा मझोला पुलिस कातिल की तलाश में जुटी। पता चला कि युवती प्रतिदिन बुद्धि बिहार में पढ़ाने जाती थी।

मृतका के घर व बुद्धि बिहार तक रास्ते में लगे 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में लाल बाइक सवार एक संदिग्ध युवक कैद मिला। संदिग्ध की पहचान की कोशिश में एसएसपी ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस की तरकीब काम कर गई। संदिग्ध की पहचान होते ही पुलिस ने 27 वर्षीय बिट्टू निवासी पंडित नगला थाना कटघर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया।

बिट्टू ने बताया कि शिक्षिका से उसका संबंध पांच साल पुराना था। डेढ़ वर्ष पहले मोबाइल फोन पर शिक्षिका से बात करते समय पत्नी ने बिट्टू को पकड़ लिया और उसका राज खुल गया। तभी से पत्नी उसे छोड़कर चंडीगढ़ में भाई के साथ रहने लगी। बिट्टू 13 फरवरी को खुशहालपुर बसंत बिहार स्थित नानी के घर से बाइक पर सवार होकर निकला।

खुशहालपुर अस्पताल के समीप ठेले पर उसने शराब पी। पौने नौ बजे वह आर्यंस स्कूल वाले तिराहे पर ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका से मिला। उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर पैपटपुरा की ओर ले गया। सुनसान जगह पर बिट्टू ने शिक्षिका संग दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करते हुए युवती ने धक्का-मुक्की की। इसके बाद नशे में धुत प्रेमी ने शिक्षिका को मौत के घाट उतार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here