नहर में गिरी बोलेरो, रुड़की के तहसीलदार, उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत

नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद में शनिवार रात तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सरवनपुर नहर में गिर गई। हादसे में उत्तराखंड के नैनीताल से लौट रहे रुड़की के तहसीलदार समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों के शवों को नहर से निकाला। वहीं, क्रेन से बोलेरो को भी बाहर निकाला गया है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान।
घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान।

नैनीताल से लौटते समय हुआ हादसा
रुड़की के तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में गए थे। देर रात तहसीलदार अपने अर्दली और ड्राइवर के साथ रुड़की लौट रहे थे। तभी जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के सरवनपुर नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

Bijnor: Three people, including Rudki Tehsildar, died in car sinking in  canal | बिजनौर: नहर में कार डूबने से रूडकी तहसीलदार सुनयना राणा सहित तीन  लोगों की मौत

नहर में पानी की रफ्तार थी, इसलिए कार डूब गई और तहसीलदार सुनैना राणा समेत अर्दली और ड्राइवर की भी मौत हो गई। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके शव निकाले।

रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि रुड़की के तहसीलदार नैनीताल से रात लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित हो गई और नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here