लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और दुकानदारों के बीच बुधवार को झड़प हो गई। सर्कल अधिकारी के मुताबिक, दुकानें बंद कराने के समय कुछ सब्जी बेचने वाले आपस में झगड़ रहे थे। जब पुलिस ने झगड़ा रोकने की कोशिश की, तो लोगों ने उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान एक जवान जख्मी हो गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में हैं।
इस बीच, बुधवार सुबह राज्य में 12 नए मरीज मिले। इनमें लखनऊ के पांच और आगरा के 7 मरीज शामिल हैं। इसके साथ आगरा में मरीजों का आंकड़ा 300 के पार कर गया है। प्रयागराज के शाहगंज थाना के तहत अब्दुल्लाह मस्जिद और मुसाफिर खाने में 31 मार्च को मिले 7 इंडोनेशियाई नागरिकों समेत कुल 30 तब्लीगी जमातियों को मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। उत्तरप्रदेश में कोरोना के अब तक 1343 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1166 एक्टिव केस हैं। इससे पहले मंगलवार को यूपी में देर रात तक 153 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे।
कोरोना अपडेट्स
- आगरा: शहर में पिछले सात दिन (15 से 21 अप्रैल) में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। इस दौरान 158 संक्रमित मिले। औसत देखा जाए तो रोज 22 से अधिक मरीज मिले। हर घंटे में लगभग एक मरीज। इससे पहले (दो मार्च से 14 अप्रैल तक) 45 दिन में 150 मरीज थे। अब तक कुल 4289 सैंपल लिए गए। इनमें 235 रैपिड किट टेस्ट हैं। जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी 13 नए केस आने से अब आगरा में संख्या 308 पहुंच गई है।
- सुल्तानपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मरीज सामने आया। यह सूडानी नागरिक है। 32 साल का अब्दुल्ला जैम नाम का यह व्यक्ति निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। जैम 31 मॉर्च से फरीदीपुर सेंटर में क्वारैंटाइन था। पीजीआई से पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।
- वाराणसी: शहर में मंगलवार को 16वां कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। 30 साल का यह व्यक्ति बड़ी मस्जिद मदनपुरा के सामने रहता है। इसका सैंपल 17 अप्रैल को लिया गया था। बताया गया कि दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भर्ती पहले मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का यह रिश्तेदार है। इसके साथ वाराणसी में एक्टिव केस बढ़कर 7 हो गए, इनमे छह डीडीयू और एक बीएचयू में एडमिट है।
- नोएडा: जिला प्रशासन ने दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यहां मिले ज्यातादर पॉजिटिव केस का का कनेक्शन दिल्ली से मिला। इसलिए यह फैसला लिया गया है।जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्राधिकरण भाप (पानी और सैनिटाइजर) तकनीक का प्रयोग करेगा। इस तकनीक के जरिए ऑफिस और इमारतों के अंदर कमरों को सैनिटाइज किया जा सकता है। यह कार्य फायर टेंडर द्वारा मुश्किल है। प्राधिकरण सीएसआर के तहत इस तरह की तीन सैनिटाइजर मशीन लेने पर विचार कर रही है।
30 जमातियों को नैनी सेंट्रल भेजा गया
प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत अब्दुल्लाह मस्जिद एवं मुसाफिर खाने में गत 31 मार्च को मिले 7 इंडोनेशियाई नागरिकों समेत कुल 30 तब्लीगी जमातियों को मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक हरिवंश सिंह ने बताया कि इनके रहने खाने की व्यवस्था अन्य कैदियों से अलग की गई है। ताकि यह अन्य कैदियों के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत पैदा ना कर सके।
उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 1166 एक्टिव केस
कोरोना वायरस को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 13 हजा 130 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण आए गए हैं। 53 जनपदों में अब तक कुल 1343 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 814 लोग तब्लीगी जमात के हैं।
- पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 308, लखनऊ में 181, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 102, मेरठ में 81, मुरादाबाद में 73, सहारनपुर में 72, फिरोजाबाद में 59, गाजियाबाद में 46, रायबरेली में 35, बिजनौर में 28, बुलंदशहर में 21, अमरोहा में 18, सीतापुर में 17, रामपुर में 16, बदायूं में 13, औरैया में 9, संभल-आजमगढ में 7-7, प्रतापगढ़-बरेली-गाजीपुर-मथुरा-कन्नौज में 6-6 मरीज, मुजफफरनगर-जौनपुर में पांच-पांच, लखीमपुर-हाथरस-मैनपुरी में चार-चार, कासगंज-एटा-मिर्जापुर-बांदा में तीन-तीन, पीलीभीत-हरदोई-कौशांबी-इटावा-अलीगढ़ में दो-दो, शाहजहांपुर-भदोही-उन्नाव-प्रयागराज-संतकबीरनगर-गोंडा-मऊ-सुल्तानपुर में एक-एक मरीज सामने आए हैं।
- 162 डिस्चार्ज, 21 की हो चुकी हैं मौत: अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 162 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 43, आगरा से 18, मेरठ से 17, गाजियाबाद से 13, लखनऊ से 9, वाराणसी-बरेली-महराजगंज-सीतापुर से 6-6, गाजीपुर से 5, लखीमपुर खीरी-जौनपुर-हाथरस से 4, प्रतापगढ़-फ़िरोज़ाबाद से 3-3, हरदोई-पीलीभीत-शामली-बुलन्दशहर-कौशाम्बी से 2-2, प्रयागराज-शाहजहांपुर-कानपुर नगर-मुरादाबाद-बाराबंकी से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 21 मौतें हुईं हैं। इनमें बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मेरठ में 3, मुरादाबाद में 5 व आगरा में 6 मौतें हुईं है।
- 53 जिलों में से 9 कोरोना मुक्त हुए: पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं। प्रदेश में 89,131 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की गई हैं। प्रदेश में कुल 49,428 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,871 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
- मंगलवार को 153 संक्रमित मिले: यूपी में मंगलवार देर रात तक आई रिपोर्ट में आगरा में 41, रायबरेली 33, मुजफ्फरनगर 10, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, औरैया, बिजनौर, सहारनपुर, अलीगढ़ में दो-दो , कानपुर नगर में तीन, वाराणसी, मेरठ, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बांदा, मथुरा, बदायूं, हापुड़, रामपुर, अमरोहा, सुल्तानपुर में एक।एक मरीज पाए गए थे।