नायब तहसीलदार ने चालक से जूते सैनिटाइज कराए, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

रायसेन। रायसेन जिले में एक महिला नायब तहसीलदार द्वारा अपने वाहन के चालक से जूते सैनिटाइज कराने का मामला सामने आया है। शनिवार को उनकी चालक से जूते सैनिटाइज कराते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, नायब तहसीलदार ने इस सामान्य बात बताई है, लेकिन उनके इस कारनामे को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायसेन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार शिवांगी खरे बीते दिनों शहर के वार्ड 13 के जोखिम क्षेत्र में गई थीं। यहां उन्होंने अपने सरकारी वाहन चालक से जूते सैनिटाइज कराए। इसकी फोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे बाद इस मामले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
दरअसल, शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही सभी छोटे-बड़े अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उन्हें समझा भी रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति कभी सामने नहीं आई।
इस संबंध में नायब तहसीलदार शिवांगी खरे का कहना है कि वार्ड से फोन आया था कि पॉजिटिव मरीज के परिजन बाहर घूम रहे हैं। हम उन्हें समझाने के लिए गए थे। इस दौरान एक परिजन हम सभी के बहुत नजदीक से निकला, उसके बाद सभी ने अपने को सैनिटाइज किया था। मैं खुद अपने हाथों से सैनिटाइजर का स्प्रे कर रही थी, लेकिन जूते पर स्प्रे नहीं कर पा रही थी, जिसे देखकर चालक ने आकर मेरे हाथ से सैनिटाइजर लेकर स्प्रे कर दिया था। इसके पीछे कोई और मानसिकता नहीं थी। यह सब अचानक और सामान्य ही हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here