निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली सीमा कुशवाहा को जान से मारने की धमकी

हाथरस। निर्भया गैंग रेप केस में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने एवं अन्य दर्जनों पीड़ितों क़ो न्याय दिलाने वाली सीमा समृद्धि( कुशवाहा) ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने बताया कि हाथरस रेप केस मामले की पैरवी के दौरान उन्हें जिला जज की अदालत में खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस,प्रधानमंत्री,गृह मंत्रालय सहित सभी को पत्र आदि भेजकर अपनी सुरक्षा की अपील की है। लेकिन अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है! सीमा कुशवाहा का कहना है कि फिल्म स्टार कंगना के लिए सुरक्षा मिल सकती हैँ लेकिन उन्हें नहीं मिल सकती ऐसा क्यों।

सीमा ने फोन से हुई बातचीत में बताया कि निर्भया केस के बाद वे करीब आधे दर्जन ऐसे मुकदमों को लड़ रही हैं। इन्हीं में से हाथरस गैंग रेप व मर्डर जैसे गम्भीर मुकदमा भी शामिल है। हाथरस केस इस समय मीडिया के कारण भी चर्चा में हैं। ऐसे मुकदमों में हमेशा उन्हें जान का खतरा रहता है और धमकियाँ भी मिलती रहती हैं। कभी अपराधियों के तरफ से तो कभी उनके रिश्तेदारों की तरफ से।

हाथरस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट रूम में जो धमकियाँ दी गई थी, उससे तत्कालिक जज साहब को कोर्ट रूम के अंदर ही मुझे पाँच कॉन्स्टेबल की सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश देना पड़ा था और जिस व्यक्ति द्वारा ये धमकी दी गई थी, उस पर पहले से ही कई आपराधिक गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि वे पिछले छः माह पूर्व गृह मंत्रालय व  प्रधानमंत्री से अपनी सुरक्षा के लिये आवेदन कर चुकी हैं। वे दिल्ली पुलिस के कहने पर सारे दस्तावेज एवं संभावित खतरे की आशंका से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध करा चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा का आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here