निर्माणाधीन दुकान का लेंटर गिरा, दबकर दुकान स्वामी सहित तीन की मौत

आगरा। कासगंज शहर के नदरई गेट बजार प्रभु पार्क के सामने निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर पड़ा। लेंटर डाल रहे मजदूरी और दुकान स्वामी मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Advertisement

दुकान स्वामी कुलदीप बिड़ला अपनी दुकान का लेंटर डलवा रहे थे। अचानक लेंट भरभरा कर गिर पड़ा और लेंटर डाल रहे मजदूर और दुकान स्वामी मलबे में दब गए। हादसा मुख्य बजार का था। बजार में भीड़भाड़ भी थी। आनन फानन में लोगों ने सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दी।

जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा, सीओ सदर आरके तिवारी, तहसीलदार अजय कुमार मौके पर पहुंच गए। जेसीबी, एंबुलेंस मंगाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

अब तक मलबे से दुकान स्वामी कुलदीप बिड़ला, एवं मजूदर दुर्गा कालोनी निवासी 20 वर्षीय राकेश पुत्र कुंवरपाल एवं 21 वर्षीय गंगेश्वर कालोनी निवासी धीरज पुत्र राधेश्याम के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलबे में और भी शव दबे होने की संभावना है। घटना में मजदूर राजकुमार, विजय, अजय, धर्मेंद्र हरि सिंह, धर्मपाल, सुरेश घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here