नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। इन राज्यों में चुनाव के मद्देनजर सभी दल चुनावी सभाएं कर जीत की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। जीत के लिए नेताओं की बदजुबानी भी जारी है। इस बीच केरल में विधानसभा चुनाव के दौरान कैंपेनिंग कर रहे इडुक्की के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है।
दरअसल उडुंबाचोला में एलडीएफ उम्मीदवार मंत्री एमएम मणि के चुनाव अभियान में सोमवार को पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए।’ राहुल केवल महिलाओं और कॉलेजों का दौरा करेंगे। वह लड़कियों को अपनी मांसपेशियों को मोड़ना सिखाएंगे। वे यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता अविवाहित संकट हैं।’
ख़बरों के अनुसार जॉर्ज ने कहा कि ‘राहुल गांधी का कार्यक्रम है कि वह केवल महिलाओं के ही कॉलेज जाएंगे और लड़कियों को झुकना सिखायेंगे। मेरे प्यारे बच्चे कृपया आप लोग झुकें नहीं और उनके सामने खड़े रहें, उन्होंने शादी नहीं की है।’इसके बाद उनकी इस टिप्पणी को लेकर केरल के विपक्ष के नेता ने कड़ा विरोध जताया।
विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने जॉर्ज की इस टिप्पणी को महिलाओं और राहुल गांधी के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, ‘जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं और राहुल गांधी का भी अपमान किया।’
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा एक छात्र के अनुरोध पर पिछले सोमवार को कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज में आइकीडो की ट्रेनिंग देने दी थी। जापानी मार्शल आर्ट आइकीडो में ट्रेन्ड राहुल गांधी ने इस दौरान दिखाया कि कैसे एक महिला जमीन पर पकड़ को बनाने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करके सात अन्य लोगों को गिरा सकती है।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने तमिलनाडु में छात्रों के साथ एक और बातचीत के दौरान पुश-अप चैलेंज भी किया था। राहुल चुनावी जनसभाओं में प्रचार कर रहे हैं। साथ ही रैलियों में भाग ले रहे हैं और लोगों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।