नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी नेता राम गोविंद चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी नेता राम गोविंद चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, संक्रमण की पुष्टि के बाद अब उन्हें संजय गांधी पीजीआई को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव भी कोरोना संक्रमित हुए थे।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने चौधरी की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी की है। वे किन लोगों के संपर्क में आए थे, इसकी सूची बनाई जा रही है। संभावना है कि सपा के कई नेता क्वारैंटाइन किए जा सकते हैं। वहीं, ऊर्जा विभाग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है।

बिजली विभाग के कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। सीएमओ ने यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को पत्र लिखकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कही है।

चौधरी सपा के दूसरे नेता, जो कोरोना की चपेट में आए
राम गोविंद चौधरी समाजवादी पार्टी के दूसरे प्रमुख नेता हैं, जो कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 11 जून को उनकी तबीयत खराब हुई थी। 13 जून को धर्मेंद्र लखनऊ आए थे। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर केजीएमयू पहुंचकर कोरोना का सैंपल दिया।

इसके बाद वे सैफई चले गए थे। शाम को रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here