सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैमिषारण्य इकाई द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में नम आंखों से उन्हें पुष्पार्पण एवं मोमबत्तियां प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नैमिष के स्टेशन रोड स्थित देवालय मंदिर के प्रांगण में जवानों को याद करते हुए नगर अध्यक्ष हरीओम शुक्ला ने कहा कि भारतीय सेना पर हम सभी व पूरे देश को गर्व है। विद्यार्थी परिषद भारत माता की आन बान शान के लिए हर वक़्त तैयार है।
श्रद्धाजंलि सभा मे संगठन कार्यकर्ताओं ने चीन को धोखेबाज देश करार देते हुए कहा कि पहले से ही चीन से निकला चीनी कोरोना वायरस से भारत सहित पूरा विश्व परेशान है, और ऊपर से यह धोखेबाज देश भारत से दादागिरी कर रहा है। देश का वर्तमान मजबूत नेतृत्व व सेना चीन को मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। श्रद्धाजंलि सभा में 2 मिनट मौन रखकर सभी ने शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर नैमिषारण्य नगर मंत्री ईशान त्रिवेदी, नगर सह मंत्री शिवा शर्मा, रमन दीक्षित, प्रमुख कृष्णा मिश्र, नगर कार्यकारिणी सदस्य मृदुल तिवारी, आदित्य दीक्षित, हर्ष सैनी, रामजी मिश्र, आनंद जी, इंद्रेश शुक्ला, आदित्य मिश्र कार्यकर्ता गण एवं देशप्रेमी आदि उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा मे सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।