चेन्नई। तमिलनाडु के नैवेली पावर प्लांट के बॉयलर स्टेज-2 में बुधवार सुबह ब्लास्ट होने से छह लोगों की मौत हो गई। 13 लोग जख्मी हो गए। नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिडेट (एनएलसी) केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी है। यह लिग्नाइट का खनन करती है।
प्लांट कुड्डालोर में है। प्लांट की अपनी दमकल टीमें हैं, जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गईं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। कुड्डालोर स्थित यह प्लांट चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा थर्मल पावर स्टेशन- II (210 मेगावाट x 7) की पांचवीं इकाई में उस समय हुआ जब मजदूर आज सुबह परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में थे। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है और 16 अन्य लोगों को चोटें आई हैं।
बता दें कि दो महीनों के अंदर यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इससे पहले 7 मई को भी नेवेली पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हुआ थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी औऱ 3 लोगों घायल हुए थे।
प्लांट में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं
इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं।