नोएडा अपहरण केस : किस्मतवाले निकले नोएडा के मां-बाप, सकुशल बरामद हुआ 2 साल का बच्चा

नोएडा। उत्तर प्रदेश में अपहरण, हत्या जैसी घटनाओं में अचानक इजाफा हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर नोएडा के थाना सेक्टर-49 से दो साल का बच्चा अचानक घर के बाहर से लापता हुआ। इसके बाद पिता के पास किडनैपर का फोन आया। पीड़ित की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर लिया है। लेकिन, आरोपी फरार हो गए। दावा है कि उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement

सरफाबाद गांव निवासी संदीप यादव ने बताया कि, उनका दो साल का बेटा मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन, कुछ देर बाद वह लापता हो गया। आसपास नहीं मिलने पर तत्काल सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच एक फोन आया। कॉलर ने कहा कि तुम्हारा बच्चा मेरे पास है, इसे ले जाओ वरना मार दूंगा।

पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सेक्टर 71 के एक पार्क से बच्चे को सकुशल बरामद किया है। हालांकि, अपहरणकर्ता पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here