नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि एक इलाज ने दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Advertisement
सहायक पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र बिसरख में सफेद रंग की वैगनार कार (डीएल 8सी डब्ल्यू 9897) जिसमे पांच लोग सवार थे जो कि ग्राम पतवारी से ग्लेक्सी गेझा की तरफ जा रहे थे। कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियन्त्रित होकर नाले में पलट गयी।
कार पलटने के वक्त दो लोग जगदीशन (42 वर्ष) और बी हरिहरन (40 वर्ष) कूद गए जबकि तीन लोग बी. बालाकृष्णन (41 वर्ष) , एम राम सुब्रमण्यम (45 वर्ष) ,रोनाल्ड मायका ( 42 वर्ष) की की मृत्यु मौके पर हो गई। जगदीशन की मृत्यु इलाज के दौरान यथार्थ अस्पताल में हो गई। हरिहरन का उपचार चल रहा है।
राजीव कुमार ने बताया कि पांचों आपस में मित्र थे। ये लोग कहां गए थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इनके परिजनों को भी सही से पता नहीं है कि ये पांचों कहां गए थे। लेकिन इनके गाड़ी में पीछे बैट मिला है जिससे लगता है कि यह क्रिकेट खेलने कहीं निकले थे और वापस लौटने के वक्त दुर्घटना हो गई।