नौकरी के नाम पर ठगी गई युवती समेत तीन ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। शहर में पानी सप्लाई का ठेका व रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने के नाम पर साथी प्रापर्टी डीलर की ठगी से परेशान एक युवती ने आत्महत्या कर ली। गाजीपुर पुलिस ने सुसाइड नोट और पिता की तहरीर पर आरोपित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बंथरा में युवक और पारा में एक विवाहिता ने भी आत्महत्या कर ली।

Advertisement

इंदिरानगर निवासी मिठाई लाल पाल की बेटी ममता (32) का शव सोमवार सुबह 11 बजे के करीब घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पिता मिठाई लाल के मुताबिक ममता की सुसाइड का कारण नीलेश गुप्ता व कृष्णा यादव हैं। इनका मुंशीपुलिया के पास एक प्रापर्टी डीलिंग का आफिस था। जहां ममता ने 2015-2016 में काम किया। इसीबीच कई विभागों में सफाई कर्मचारी की भर्ती निकली। नीलेश व कृष्णा की बातों में आकर ममता ने कई रिश्तेदारों से लेकर नौकरी लगवाने के लिए 25 लाख रुपये इनको दे दिए। फिर इन लोगों ने शहर में पानी सप्लाई का ठेका लेने के लिए पानी का प्लांट लगाने की बात कही।

जिसमें ममता, उसके भाई देवेंद्र व बहनोई दीपचंद्र ने भी 65 लाख रुपये लगाया। पानी सप्लाई का ठेका और रिश्तेदारों को नौकरी न मिलने पर ममता ने तकाजा किया। इस पर दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे। सोमवार को बेटी ने सुसाइड नोट में लेनदेन का जिक्र करते हुए आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर गाजीपुर ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक पिता की तहरीर पर आरोपित कृष्णा व नीलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी तरफ बंथरा भटगांव निवासी प्रेम नारायण के बेटे गौरव (20) ने गांव के बाहर आम के बाग में फांसी लगा ली। पिता के मुताबिक दाल फैक्ट्री में काम करने वाला गौरव पिछले काफी समय से तनाव में चल रहा था। वहीं पारा बुद्धेश्वर बिहार निवासी शिक्षक नवनीत प्रकाश की पत्नी दिव्या (24) ने सोमवार शाम फांसी लगा ली।

मृतक दिव्या के पिता नरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि दिव्या की शादी के बाद से नवनीत दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे और उसे मायके भी नहीं भेजते थे। चौकी प्रभारी विनय सिंह के मुताबिक इनकी अप्रैल 2019 में शादी हुई थी। इनके छह माह की बेटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here