नौकर ही बन गया काल, अगवा छात्र की लाश दो दिन बाद बरामद

न्यूज7 एक्सप्रेस ब्यूरो

-मड़ियांव में किशोर की हत्या कर पानी मे फेंका शव

-थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, घटना के दो दिन बाद बरामद हुआ शव, हत्यारोपी नौकर गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ में एक नौकर ने अपने मालिक के बेटे की अगवा करके नृशंस हत्या कर दी। अगवा किया गया लड़का नदवा कालेज का छात्र था और उसे आज से कालेज जाना शुरू करना था। उल्लेखनीय है कि मड़ियांव में नौकर ने मालिक के बेटे की हत्या कर शव खाली प्लॉट में भरे पानी मे फेंक दिया। घर जाकर उसके अपहरण होने की सूचना दे दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। शक होने पर नौकर को हिरासत में लिया। आरोपी नौकर दो दिनों तक अपने बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करता रहा। शनिवार को कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।
बहराइच निवासी मकबूल हसन मड़ियांव के दाऊदनगर की नई बस्ती में परिवार के साथ रहते हैं। मकबूल की दुब्बगा फल मंडी में अनार की आढ़त है। मकबूल ने बताया कि बहराइच का निवासी सलमान को उसने कुछ दिनों पूर्व अपने पास नौकरी पर रखा था। वह मंडी में उसका कार्य देखने के साथ ही उसकी गाड़ी भी चलाता था। मकबूल के मुताबिक सलमान व उसकी बीबी को उसने दो सितंबर से अपने घर मे रहने के लिए एक कमरा दे दिया था। आरोप है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे सलमान उसके बड़े बेटे जैद हसन (17) को बहाने से बुलाकर ले गया और देर रात अकेले ही वापस लौटा।

अपहरण की जानकारी देकर किया गुमराह

परिवारीजनों ने बताया कि सलमान के हाथ मे जैद की टोपी देख कर उसके बारे में पूछा गया। इस पर उसने कार सवार अपहरणकर्ताओं द्वारा उसका अपहरण करने की बात बताई। उसने खुद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भागने की बात कही। इसकी सूचना सलमान ने ही यूपी-100 पर दी थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ही पुलिस को सलमान पर शक हो गया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में सलमान ने जैद के जीवत होने की बात कह कर पुलिस को गुमराह करता रहा। इतना ही नहीं उसके कहने पर पुलिस बालागंज, दुब्बगा समेत कई जगह गई। लेकिन जैद का पता नहीं चला।

आरोपी ने कई बार बदले बयान

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी कई बार अपने बयान बदलता रहा। पहले उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ जैद को आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था। इससे नाराज होकर वह जैद को बुलाकर ले गया। घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिया के पास उसे समझाने की कोशिश की। जैद के विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास में ही खाली प्लॉट में भरे पानी मे फेंक कर घर चला गया था। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि जैद उसे उसकी बहन के साथ बात करने का विरोध करता था। तीसरी बार बयान दिया कि उसने जैद से कुछ रुपये उधार मांगे थे। देने से इनकार करने पर हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर का दावा है कि शनिवार दोपहर आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया। वहीं स्थानीय निवासी आशीष कुमार का दावा है कि पुलिस शुक्रवार को भी काफी देर तक पानी मे शव की तलाश करवाई थी। उस दौरान पुलिस ने लोगों से जैद के सिर्फ डूबने की आशंका जताई थी। शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे शव को उतराता देख आशीष ने यूपी-100 पर सूचना दी। वहीं इंस्पेक्टर मड़ियांव प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या कैसे की गई है इसकी पुष्टि हो सकेगी। इसके अलावा गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर हत्यारोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here