न्यूजीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तानी क्रिकेटरों को वापस घर भेजने की मिली चेतावनी

न्यूजीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तान के क्रिकेटरों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की चेतावनी दी गई है। दरअसल हाल ही में खबरें आई थीं कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है और उसके बाद 6 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अब अगर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो फिर सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सरकार वापस घर भेज देगी।

व्हाट्सएप्प ऑडियो मैसेज में वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने आखिरी वॉर्निंग दे दी है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने मैसेज में कहा ” मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की है और उन्होंने हमें बताया कि 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर वो काफी सख्त हैं और उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दे दी है।

हम समझते हैं कि ये आपके लिए काफी मुश्किल समय है, क्योंकि इंग्लैंड में भी आपको इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ा था। लेकिन ये एक देश के सम्मान और विश्वसनीयता का मामला है। 14 दिन क्वांरटीन का कड़ाई से पालन कीजिए और इसके बाद आप रेस्टोरेंट जा सकेंगे और आराम से घूम सकेंगे। उन्होंने हमें साफ तौर पर बता दिया है कि अगर हमने एक और गलती की तो हमें घर भेज दिया जाएगा।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सरफराज अहमद, रोहेल नजीर, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास, आबिद अली और दानिश अजीज जैसे प्लेयर्स कोरोना का शिकार हुए हैं।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब पाकिस्तान की तैयारियों पर काफी असर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here