न्यूजीलैंड ने अपने पहले कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में मेडिकल रेग्यूलेटर कंपनी एस्ट्राजेनेका की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ-साथ उम्मीद जताई गई है कि मार्च महीने के अंत तक सीमा पर तैनात सैनिकों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा।

न्यूजीलैंड में अबतक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सीमा पर तैनात सैनिकों के संक्रमित होने की आशंका है। दरअसल रेग्यूलेटर्स ने बुधवार को 16 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित की गई वैक्सीन को अस्थायी मंजूरी दे दी है।

 स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here