पंजाब: किसान आंदोलन को लेकर 4 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, क‌ई का मार्ग परिवर्तित

चंडीगढ़। उत्तर रेलवे द्वारा पंजाब में किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का रद्दीकरण, संचालन छोटा, आंशिक रूप से रद्द और मार्ग लगातार परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

रेलवे ने आज़ भी जो ट्रेनें रद्द की है उनमें ट्रेन संख्या 02379 सियालदह – अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 11 दिसम्बर को रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02380 अमृतसर – सियालदह स्पेशल ट्रेन जेसीओ 13  दिसम्बर को रद्द रहेगी, 05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 11 दिसम्बर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर – डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन जेसीओ 13 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

रेलवे ने जिन ट्रेनों का रूट कम किया है उनमें ट्रेन संख्या 02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप जेसीओ 11 दिसम्बर को नई दिल्ली में समाप्त किया जाएगा। ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 13 दिसम्बर को नई दिल्ली से शुरू होगी और नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस – अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 11 दिसम्बर को चंडीगढ़ में समाप्त हो जाएगी। अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जेसीओ 13 दिसम्बर को चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर- चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस जेसीओ 11 दिसम्बर को अंबाला में समाप्त होगी। जबकि ट्रेन संख्या 04651 जयनगर – अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 13 दिसम्बर को अंबाला में समाप्त होगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 08237 कोरबा – अमृतसर एक्सप्रेस जेसी11 दिसम्बर को अंबाला में समाप्त हो जाएगी। 08238 अमृतसर- कोरबा एक्सप्रेस जेसीओ 13 दिसम्बर को अंबाला में समाप्त होगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेलवे ने जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है उनमें ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ, 04649/73 जयनगर – अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 04650/74 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ को अमृतसर-तरनतारन- व्यास के रास्ते चलाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here