पंजाब में कैप्टन के इस्तीफे पर काशी में सलमान खुर्शीद बोले- कोशिश है फूट न हो

वाराणसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा, हम लोग इसी प्रयास में हैं कि आपस में कहीं फूट नहीं पैदा होनी चाहिए। मनुष्य प्रयास कर सकता है लेकिन हर चीज हाथ में नहीं होती है। कहीं न कहीं मतभेद उभर कर सामने आ जाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि आपस के जो छोटे-छोटे मतभेद हैं उन्हें हम दूर कर सकें।

वहीं, अकाली दल की ओर से कांग्रेस को डूबता जहाज कहने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह छोटे मुंह बड़ी बात है। सभी जानते हैं कि आज अकाली दल की स्थिति क्या है, हम उस पर कुछ नहीं कहेंगे।

कैप्टन को जो कहना था कह दिया…

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान परस्त हैं। उनके संबंध पाकिस्तान के नेताओं और सेना प्रमुख से हैं। इस सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि कैप्टन साहब को जो कहना था उन्होंने कह दिया है। इस बात का संज्ञान हमारा नेतृत्व लेगा। अहम बात यह है कि जब संबंधों में थोड़ा सा कड़वापन आ जाता है तो ऐसी बात कभी-कभी थोड़ी सी बढ़ा-चढ़ा कर भी कह दी जाती है। हमको गंभीरता के साथ राजनीति करनी है और आपस की बातों को लेकर कुछ नहीं कहना है।

स्मृति सांसद हैं, अपने दायित्व का निर्वहन करें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को वाराणसी में कहा था कि अमेठी में गांधी परिवार के पांच दशक तक के राज के बाद भी विकास का कोई काम नहीं हुआ। इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले शिकायत यह रहती थी कि सारा काम अमेठी में ही हो रहा है। अब यह कहा जाता है कि अमेठी में कोई काम ही नहीं हुआ।

यह दोहरी राजनीति है। स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद हैं उन्हें अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। किसी को भी अपने बारे में धोखा नहीं होना चाहिए। देश की जनता जानती है कि राहुल गांधी क्या हैं। यदि किसी के पास सबूत है तो वह उसे उचित मंच पर प्रस्तुत करें।

ललितेशपति ने पद छोड़ा है, कांग्रेस नहीं

सलमान खुर्शीद ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के परपोते ललितेशपति त्रिपाठी ने पार्टी नहीं छोड़ी है। उन्होंने केवल अपने पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी नेतृत्व उनसे बातचीत कर रहा है और सभी उनके संपर्क में हैं। कांग्रेस 2 चुनाव हारने के बाद भी अपना जनाधार नहीं खोई है और हम जनता के बीच जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

राहुल गांधी की हाल की वैष्णो देवी यात्रा पर भाजपा के सवाल उठाने पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या इस देश में किसी पार्टी ने यह माना है कि धर्म सिर्फ उनका है। बाकी किसी और का धर्म नहीं है। भाजपा की ओर से साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि सब कुछ तो लोगों के सामने ही है। हम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने निकले हैं। इसीलिए हर जगह जाकर लोगों से बात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here