पत्नी-बेटियों की हत्या के बाद कानपुर पहुंचा था बदर, आशंका…

आगरा। लखनऊ के होटल में पत्नी और बेटियों की हत्या में बेटे के साथ शामिल हत्या के बाद मोहम्मद बदर कानपुर पहुंचा था। कानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक एटीएम से रुपये निकाले। बदर के दिल्ली या आगरा में छिपे होने की आशंका है।

Advertisement

बेटियों के नाम की गई घर की वसीयत मिलने के बाद अब बदर ही पूरे मामले का राजफाश कर सकता है। शुक्रवार से शहर में डेरा डाले लखनऊ पुलिस की टीम ने बदर के कई परिचितों से पूछताछ की। फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला।

31 दिसंबर की रात लखनऊ के होटल में मां और बहनों की हत्या करने के बाद अरशद अपने पिता बदर को रेलवे स्टेशन छोड़कर थाने पहुंचा था। पुलिस को बदर की वसीयत भी मिली। इसमें घर और संपत्ति चारों बेटियों के नाम की गई थी। इसके बाद हत्या में उसके शामिल होने पर सवाल उठने लगे।

उधर, लखनऊ पुलिस को होटल की जांच में एक कागज मिला था। इस पर बदर ने लिखा था कि लखनऊ के छह किलोमीटर के दायरे में रेलवे ट्रैक के पास उसकी लाश मिलेगी। पुलिस ने पूरा क्षेत्र खंगाला, लेकिन शव नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक जनवरी को बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर थी।

बदर ने रेलवे स्टेशन के पास एक एटीएम से रुपये निकाले थे। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। माना जा रहा है कि वह ट्रेन से आगरा या दिल्ली गया होगा। आगरा आने से पहले वह दिल्ली में कई साल तक रहा था। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बदर की तलाश की जा रही है।

18 दिसंबर को बदर की पत्नी असमा को लेने पूरन का बेटा घर गया था। लखनऊ पुलिस ने पोइया गांव के रहने वाले पूरन से पूछताछ की। उसने बताया 12 साल पहले दिल्ली में बदर से मुलाकात हुई थी। उसके आगरा आने के बाद संपर्क बना रहा। 18 दिसंबर को बदर आया और बताया कि बस्ती वालों से उसका झगड़ा हो गया है। पूरी बस्ती उसके खिलाफ है। घर से सामान निकलवाना है, मदद कर दो। इसके बाद उसने बेटे जितेंद्र को असमा और उनकी बेटियों के साथ सामान निकालने भेजा था। उसके बाद से बदर से कोई संपर्क नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here