लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिप्टी सीएम एक ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर काफी हैरानी हो रही है। ये वीडियो प्रयागराज सर्किट हाउस का है, जहां डिप्टी सीएम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल का जवाब देते हुए जाते-जाते उन्होंने ये बेतुकी बात बोली।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के बीच एक शख्स द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर कि सरायइनायत में जो पत्रकार पीटे हैं, उनके साथ कैसे न्याय होगा। पहली बार तो डिप्टी सीएम ने उसे इग्नोर किया। जब उसने और तेज आवाज में दूसरी बार उनसे यही सवाल दोहराया तो उनका जवाब था- पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करो, एप्लिकेशन दे दिए हो, फिर भी नेता बन रहे हो। क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय खत्म हो चुकी थी। डिप्टी सीएम यह कहते हुए अंदर की तरफ चले गए।
28 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
28 अगस्त को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से खलबली मच गई। जब डीबी डिजिटल ने इसकी पड़ताल की तो यह पता चला कि यह वीडियो गत 10 अगस्त 2020 का सर्किट हाउस प्रयागराज का है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह वहां पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उसी दौरान सराय इनायत प्रयागराज के रहने वाले अजय विश्वकर्मा नाम के एक शख्स ने यह सवाल डिप्टी सीएम केशव मौर्या से किया था। जिसके जवाब में उन्होंने उसे पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करने को कही थी।
सरायइनायत थाने के दरोगा ने पत्रकार की आईडी छीन ली थी
जांच में यह भी पता चला कि गंगा पार के सराय इनायत थाने के दरोगा ने खुद को पत्रकार बताने वाले अजय विश्वकर्मा की आईडी छीन ली थी और उनके साथ मारपीट की थी। इस संबंध में अजय विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर डिप्टी सीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने पर उसी प्रार्थना पत्र पर उन्होंने बाइट में पत्रकारों को पीटे जाने की घटना का जिक्र करते हुए न्याय के बारे में पूछा तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बेतुका जवाब सामने आया। जिसका वीडियो 18 दिन बाद आज वायरल हो रहा है। पत्रकारों के प्रति ये सरकार कितनी चिंतित है इस बयान में दिख रहा है।