पदयात्रा करने पहुंचे भाजपा विधायक की नाराज ग्रामीणों ने करवा दी सीवर के पानी में ‘सैर’

हापुड़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो जिले के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कमल सिंह मलिक का है। विधायक गांव में पदयात्रा करने पहुंचे थे लेकिन नाराज ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में सैर करवा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक पदयात्रा के दौरान ढोलपुर गांव में गए थे। गांव पहुंचने पर गांव वालों ने विधायक को गांव की बदहाली से रुबरू करवाने की ठानी। गांव के प्रधानपति ने उनका हाथ पकड़कर सड़क पर भरे सीवर के पानी के बीच पैदल चलवाया। गांव वालों ने विधायक को अपनी सभी समस्या से अवगत कराया।

दरअसल, बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. कमल सिंह मलिक ढोलपुर, नानई समेत कई गांवों की पदयात्रा पर निकले थे। ढोलपुर गांव में जनसभा करने के बाद विधायक जब गांव में पैदल घूम रहे थे, तभी नाराज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विधायक के सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

गांव कि नवनिर्वाचित प्रधान निशा के पति रविंद्र सहित गांव के अन्य लोग एकत्रित हो गए। विधायक से उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल में एक बार भी गांव का हाल जानने नहीं आए। गांव में जलभराव की समस्या काफी समय से हैं। सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। गांव में सड़के तो बनवाई लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here