परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस अड्डों पर किए दस नए बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सूबे के बस अड्डों पर दस नए बदलाव किए हैं ताकि कोरोना से निपटने के लिए बरती गई सावधानियां में किसी तरह की कोई लापरवाही न होने पाए। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक राजीव चौहान में मंगलवार को बताया कि प्रदेश के सभी बस अड्डों पर कोरोना के खतरे के देखते हुए अफसरों को सतर्क कर दिया गया है। ताकि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बरती जा रही सावधानियों में किसी तरह की काई लापरवाही न होने पाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के बस अड्डों पर बसों को सेनेटाइज करने से लेकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की फोटो खींचकर ‘कोलाज’ बनाकर दिन और तारीख के साथ मुख्यालय भेजें। किसी बस अड्डे पर यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा में कमी दिखे तो उसे तत्काल प्रभाव के दूर किया जाए।

प्रधान प्रबंधक ने बताया कि बस डीपो पर बसे सेनेटाइज करते हुए, कार्यालय कर्मियों के प्रवेश करते हुए, कर्मचारियों और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए, कार्यालय को सेनेटाइज करते हुए, बसों की सफाई-धुलाई करते हुए, यात्री हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन की फोटो, पैडल टाइप से सेनेटाइज करते हुए यात्रियों की फोटो, चालकों-परिचालकों की मास्क पहने हुए फोटो और बस में बैठे हुए यात्रियों की संख्या की फोटो खींचकर परिवहन निगम मुख्यालय भेजनी है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से बस अड्डों और बसों में सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकें।

उन्होंने बताया कि गत एक जून से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। बसों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए बस अड्डों और बसों में कोरोना से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों की परिवहन निगम मुख्यालय स्तर पर निगरानी की जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को रोडवेज बसों से आवागमन करने में दिक्कतें न होने पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here