प्रधान प्रबंधक ने बताया कि बस डीपो पर बसे सेनेटाइज करते हुए, कार्यालय कर्मियों के प्रवेश करते हुए, कर्मचारियों और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए, कार्यालय को सेनेटाइज करते हुए, बसों की सफाई-धुलाई करते हुए, यात्री हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन की फोटो, पैडल टाइप से सेनेटाइज करते हुए यात्रियों की फोटो, चालकों-परिचालकों की मास्क पहने हुए फोटो और बस में बैठे हुए यात्रियों की संख्या की फोटो खींचकर परिवहन निगम मुख्यालय भेजनी है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से बस अड्डों और बसों में सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकें।
उन्होंने बताया कि गत एक जून से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। बसों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए बस अड्डों और बसों में कोरोना से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों की परिवहन निगम मुख्यालय स्तर पर निगरानी की जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को रोडवेज बसों से आवागमन करने में दिक्कतें न होने पाए।