मुंबई। महाराष्ट्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी देशमुख के बचाव में मैदान में हैं, लेकिन उनके दावों पर भी सवाल उठ रहा है।
सोमवार को शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव करते हुए कहा था कि वह कोरोना संक्रमित होने के बाद फरवरी में लंबे समय तक अस्पताल में थे। उनके इस दावें के चंद मिनटों के बाद ही देशमुख का एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें वह 15 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस करते दिख रहे हैं।
अब इस मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, कुछ ऐसे दस्तावेज वायरल हो रहे हैं जिसके मुताबिक, फरवरी में ही अनिल देशमुख ने एक चार्टर्ड विमान में सफर किया था।
गृहमंंत्री अनिल देशमुख के नाम पर एक प्राइवेट फ्लाइट की एयरलाइन टिकट शेयर की जा रही है। यह टिकट 15 फरवरी की है और इससे यह पता लगता है कि इस दिन देशमुख ने नागपुर से मुंबई तक चार्टर्ड विमान में सफर किया था।
क्या है पूरा मामला?
बीते शनिवार को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक लंबा पत्र लिखकर राज्य के गृह मंत्री देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया है।
बीजेपी ने गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है तो वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है।
सोमवार को शरद पवार ने कहा कि सिंह ने जिस बीच वसूली का आरोप लगाया है उस समय देशमुख अस्पताल में भर्ती थे और ये पूरा मामला भटकाने वाला है।
पवार के इस दावे के तुरंत बाद ही भाजपा ने अनिल देशमुख का एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो अनिल देशमुख ने 15 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट किया था। वीडियो में देशमुख पत्रकारों से बात कर रहे हैं। भाजपा ने सवाल उठाया कि अगर देशमुख अस्पताल में थे तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे कर रहे थे।
हालांकि, बाद में देशमुख ने इस पूरे विवाद पर खुद मोर्चा संभालते हुए जवाब दिया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 15 फरवरी की अपनी गतिविधियां बताईं।
देशमुख के अनुसार 15 फरवरी को जब वह अस्पताल से घर जाने लगे तो गेट पर पत्रकार थे जो उनसे बात करना चाहते थे। कोरोना से रिकवर होने की वजह से उन्हें कमजोरी थी इसलिए उन्होंने वहीं कुर्सी पर बैठकर पत्रकारों से बात की और उसके बाद सीधे गाड़ी में बैठकर घर गए और होम आइसोलेट हो गए। वह इसके बाद 28 फरवरी को बाहर निकले।