दोहा। दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि तालिबान ने पश्चिमी हेरात प्रांत में अफगान सरकार के 28 कैदियों के एक और समूह को जेल से रिहा किया है । शाहीन ने यह भी कहा कि अबतक 148 कैदियों को तालिबान ने रिहा कर दिया है।
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के कार्यालय के प्रवक्ता जावीद फैज़ल ने कहा कि अफगान सरकार ने 1000 तालिबान कैदियों को रिहा कर दिया था और “अब तालिबान की बारी है कि वह ANDSF कैदियों की जल्द से जल्द रिहाई करे ।
फैज़ल ने कहा कि सरकार ने कैदियों को COVID -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रिहा किया है और उन्होंने कैदियों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने को कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में 500 और तालिबान कैदियों को रिहा किया जायेगा ।
अफगान सरकार ने कुल 5,000 तालिबान कैदियों को रिहा करने का वादा किया था, तालिबान ने अपने बयान में इस कदम का स्वागत किया था और अपने कैदियों की शीघ्र रिहाई की उम्मीद जताई थी |
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी शांति दूत, ज़ाल्मे ख़लीलज़ाद ने तालिबान के उप नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ कतर में मुलाकात की और कैदियों की रिहाई, इंट्रा-अफगान वार्ता और यूएस-तालिबान शांति समझौते पर चर्चा की।