पहला वनडे आज: लखनऊ में खेले जाने वाले मैच में बारिश का साया

लखनऊ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। खराब मौसम के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। अब तक करीब 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। लोग बारिश में भी टिकट लेने पहुंच रहे हैं।

Advertisement

वहीं, दोपहर 1.30 बजे से मैच का लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा। अगर बारिश की वजह से क्रिकेट मैच नहीं होता है। तो ये दूसरा मौका होगा। जब दोनों टीम यहां मैच नहीं खेल पाएंगी। इससे पहले साल 2020 में कोरोना के चलते टी-20 मैच को रद्द करना पड़ता था। उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम इकाना पहुंच गई थी। लेकिन भारतीय टीम नहीं पहुंची थी।

पहली बार लखनऊ में होगा वनडे मैच

बुधवार को बारिश की वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे। फिलहाल पूरे ग्राउंड को कवर से ढक दिया गया है।
बुधवार को बारिश की वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे। फिलहाल पूरे ग्राउंड को कवर से ढक दिया गया है।

लखनऊ में पहली बार भारतीय पुरुष टीम वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले T-20 मैच खेले जा चुके हैं। इससे पहले यहां पर भारत की महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज और श्रीलंका से मैच हो चुका है। उसके अलावा केडी सिंह स्टेडियम में 2 मैच हुए हैं। पाकिस्तान-श्रीलंका के खिलाफ यहां वन डे मैच खेले गए। महिला क्रिकेट टीम ने यहां पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच वनडे, टेस्ट और टी- 20 मुकाबले खेले हैं।

10.30 बजे से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी

लखनऊ में पहली बार भारतीय टीम वनडे मैच खेलने उतरेगी। खराब मौसम के बाद भी लोग टिकट लेने काउंटर पर पहुंच रहे हैं।
लखनऊ में पहली बार भारतीय टीम वनडे मैच खेलने उतरेगी। खराब मौसम के बाद भी लोग टिकट लेने काउंटर पर पहुंच रहे हैं।

इकाना स्टेडियम प्रबंधन और BCCI की तरफ से मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 10.30 बजे से स्टेडियम में एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी। दोपहर 1.30 के बाद एंट्री बंद हो जाएगी। मैच को लेकर इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा का कहना है कि अगर मैच के दौरान बारिश नहीं होती है। तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। यहां का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तर का है। 24 घंटे की बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा। इसके अलावा पिच भी खेलने लायक होगी।

शिखर धवन बोले- अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हू

लखनऊ में मीडिया से बात करते टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन।
लखनऊ में मीडिया से बात करते टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन।

इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में शिखर धवन ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, “मेरा अभी बहुत अच्छा करियर है। अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं। यंगस्टर से भी अपना अनुभव शेयर करता हूं। उम्मीद करता हूं कि 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहूंगा। यह मेरा गोल भी है।”

लखनऊ के सवाल पर उन्होंने कहा, “यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। उनकी हिंदी बहुत अच्छी है। बोलने का लहजा काफी अच्छा रहता है। खाना अच्छा है, लेकिन सेहत की वजह से उतना खा नहीं पाते। इकाना स्टेडियम दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में एक है। यहां का ड्रेसिंग रूम काफी अच्छा है। पिच भी काफी अच्छी है।”

शिखर के साथ शुभमन कर सकते हैं ओपनिंग

कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल इस सीरीज में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, राहुल त्रिपाठी या पाटीदार को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज पाटीदार ने IPL में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपने बल्ले से धूम मचाया था। इसके अलावा, पाटीदार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 दिवसीय मैच में भारत-ए का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 शतक जड़े थे।

ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और ईशान किशन मिडिल ऑर्डर का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, अवेश खान और मोहम्मद सिराज करेंगे। टीम के पास बंगाल के लिए लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार का भी विकल्प होगा। मुकेश न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिया था। इसके बाद मुकेश ने 2019-20 रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

क्रिकेट टीम :
भारत:
 शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here