पहला वनडे LIVE: धवन ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की, कोहली के साथ 60+ की पार्टनरशिप

पुणे। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला डे-नाइट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 120+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, शिखर धवन और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

धवन ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए। धवन ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की। कोहली पुणे के ग्राउंड पर अपना 5वां वनडे खेल रहे हैं। अब तक वे इस मैदान पर 2 शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं।

राशिद और स्टोक्स 8-8 बार कोहली को आउट कर चुके
इंग्लैंड की मौजूदा टीम में आदिल राशिद और बेन स्टोक्स तीनों फॉर्मेट में कोहली को 8-8 बार आउट कर चुके हैं। वनडे में स्टोक्स ने 3 और राशिद ने 2 बार कोहली को शिकार बनाया है।

टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, रोहित-धवन ने 64 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की

टीम इंडिया ने संभलते हुए धीमी शुरुआत की थी। शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 10 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 16 बॉल पर 6 और रोहित ने 14 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए। 10वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा। इसके बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में 64 रन बना लिए थे।

यहां 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के करीब डेढ़ साल बाद खेल रहे बेन स्टोक्स ने पहला झटका दिया। उन्होंने रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 42 बॉल पर सिर्फ 28 रन बनाए।उन्होंने धवन के साथ 92 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप की।

रोहित शर्मा को कोहनी में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद पट्टी बांधकर खेले।
रोहित शर्मा को कोहनी में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद पट्टी बांधकर खेले।

5वें ओवर की चौथी बॉल के बाद रोहित चोटिल हुए। उन्होंने दाएं हाथ की कोहनी में दर्द होने की शिकायत की थी। मेडिकल स्टाफ ने उन्हें ग्राउंड पर ही ट्रिटमेंट दिया। रोहित की कोहनी पर पट्टी भी बांधी गई। इसके बाद वे फिर से खेलने लगे थे।

तीसरे ओवर में ही खराब हुई बॉल को रिप्लेस किया
16 गेंद के बाद ही बॉल फट गई और उसमें छेद हो गया। यह वाकया तीसरे ओवर की चौथी बॉल के बाद हुआ। तेज गेंदबाज मार्क वुड की बॉल पर शिखर धवन ने चौका जड़ा था। इसके बाद बॉल में छेद हो गया। अंपायर ने तुरंत ही बॉल को रिप्लेस कर दिया।

पंत प्लेइंग-11 से बाहर, राहुल को मौका

इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन ने प्लेइंग-11 में सैम बिलिंग्स, टॉम करन और मोइन अली को मौका दिया है। टीम इंडिया में काफी बदलाव किए गए। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम देकर लोकेश राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल किया।

क्रुणाल और कृष्णा का डेब्यू

भारतीय टीम के लिए क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। दोनों को डेब्यू कैप सौंपी गई। क्रुणाल को डेब्यू कैप उनके भाई हार्दिक पंड्या ने दी। इस दौरान दोनों भाई इमोशनल भी हुए। वहीं, लोकेश राहुल खुश हैं कि उनके राज्य कर्नाटक का कोई प्लेयर डेब्यू कर रहा है।

दोनों टीमें:
इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओएन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड और टॉम करन।

वर्ल्ड कप के बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे

2019 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। भारतीय टीम उस हार का भी बदला लेना चाहेगी।

दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे की बात करें तो उसमें भी इंग्लैंड ही भारी रही है। इस दौरान उसने टीम इंडिया को 4 बार शिकस्त दी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 3 वनडे से जीती नहीं है। पिछली बार उसने इंग्लैंड को 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम वनडे में 8 विकेट से हराया था।

इंडिया ने पिछला वनडे जीता था, जबकि इंग्लैंड की टीम हारी थी
इंग्लैंड टीम ने पिछला वनडे 16 सितंबर 2020 को मैनचेस्टर में खेला था। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 3 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपने पिछले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था। यह मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here