पहली पारी में अश्विन के विकेट नहीं ले पाने को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के गेंदबाजी नहीं करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक का मानना है कि अश्विन पहली पारी में विकेट इसलिए नहीं ले पाए क्योंकि वो डिफेंसिव रोल निभा रहे थे। अगर वो एक विकेट चटका देते हैं तो फिर अपने बेस्ट फॉर्म में लौट सकते हैं।

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचूरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुल मिलाकर 21 विकेट गिरे। तेज गेंदबाजों का अभी तक बोलबाला रहा है। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सिर्फ 197 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि इस दौरान अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने डिफेंसिव गेंदबाजी ही की। उनका रोल सिर्फ एक छोर से टाइट गेंदबाजी ही करना था।

अश्विन दूसरी पारी में प्रभावित कर सकते हैं – दिनेश कार्तिक

क्रिकबज्ज चैटर पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक से अश्विन के रोल के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि अश्विन दूसरी पारी में ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं। कार्तिक ने कहा, निश्चित तौर पर वो पहली पारी से ज्यादा दूसरी पारी में प्रभाव डाल सकते हैं। पहली पारी में जिस स्थिति में उन्होंने गेंदबाजी की वो काफी अलग थी। विराट कोहली को तेज गेंदबाजों को ब्रेक देने की जरूरत थी और इसी वजह से अश्विन के खिलाफ उन्होंने डिफेंसिव गेंदबाजी लगाई। अश्विन आमतौर पर आक्रामक गेंदबाजी करते हैं और दूसरी पारी में काफी खतरनाक साबित हो सकते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here