नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 388 अंकों की उछाल के साथ 32,030.34 पर खुला। बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और केवल तीन शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
खबर लिखे जाने समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 559.74 अंक और 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 32,202.44 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 146.45 अंक और 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 9,397.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी, उनमें इंडसइंड बैंक 3.08 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.84 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.48 फीसदी, कोटक बैंक 2.49 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.48 फीसददी, रिलायंस 2.25 फीसदी, आईटीसी 2.18 फीसदी, बजाज-ऑटो 2.15 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.06 फीसदी भी शामिल थे। इसके अलावा सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखी, उनमें आईसीआईसीआई बैंक 0.81 फीसदी और नेस्ले इंडिया, जिसमें 0.87 फीसदी की गिरावट रहा।
इसके साथ ही इस वक्त निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान पर और सिर्फ 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में ज्यादा बढ़त जी एंटरटेनमेंट में 4.45 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.01 फीसदी, मारुती में 2.95 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.91 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 2.62 फीसदी की तेजी दिखी। वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 के शेयरों में ज्यादा गिरावट डा. रेड्डी में 2.48 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.70 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 0.81 फीसदी देखने को मिली ।