पहल: राम मंदिर को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा पर्यटन विभाग

अयोध्या। राम मंदिर को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन को रोप-वे जोड़ने की योजना तैयार हो रही है। इसके लिए 1200 करोड़ की परियोजना का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा। इस परियोजना का प्रेजेंटेशन सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के सामने पिछले महीने हो चुका है।

Advertisement

अयोध्या विकास प्राधिकरण के आयुक्त विशाल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब श्रद्धालु रोप वे के रास्ते सीधे राम लला के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंच सकेंगे। सिंह के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट यूपी पर्यटन विभाग बनवाएगा। नगर निगम इसमें कोआर्डिनेट करेगा।

स्विटजरलैंड की कम्पनी से चल रही बातचीत

उनके मुताबिक स्विट्जरलैंड की कंपनी से इसके निर्माण को लेकर बातचीत चल रही है। वहीं पर्यटन विभाग इसका डीपीआर तैयार करेगा। नगर आयुक्त के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना है कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को राम लला का दर्शन सुलभ व सुविधाजनक तरीके से मिलने में कोई दिक्कत न आए।

इसको लेकर सभी विकल्प पर बातचीत चल रही है। साथ ही अयोध्या के समग्र विकास की योजना भी बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here