‘पांच लोग मरेंगे…’, चंदन ने हत्‍याकांड से पहले वॉट्सऐप पर लगाया था स्‍टेटस

अमेठी। अमेठी में शि‍क्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बच्‍च‍ियों की हत्‍या ने पूरे प्रदेश को ह‍िलाकर कर ल‍िया। इस हत्‍याकांड में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है। रायबरेली के ज‍िस चंदन वर्मा के नाम पर सुनील की पत्नी पूनम ने छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, उसने अपने वॉट्सऐप स्‍टेटस पर पांच लोगों की हत्‍या करने की बात ल‍िखी थी। चंदन का वॉट्सऐप स्‍टेटस वायरल हो रहा है, ज‍िसमें अंग्रेजी में ल‍िखा है, ”5 People are going to die, I will show you soon” (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)।

हत्याकांड में अहोरवा भवानी निवासी एक संदिग्ध दीपक सोनी को रात में पुलिस ने उठाया है। बताया जा रहा है कि दीपक से चंदन की बात होती थी। दीपक कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता है।

यूपी के अमेठी में शिक्षक सुनील कुमार जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार की शाम सात बजे सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही थे। शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार वहां पहुंचे और सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि व डेढ़ वर्षीय बेटी लाडो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन हमलावर भाग निकले। भीतर जाकर लोगों ने देखा तो चारो लथपथ पड़े थे। लोगों ने तत्काल घायलों को पास के सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

रायबरेली में गांव लाए गए चारों के शव

शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम व दोनों बच्चों के शवों का अमेठी में पोस्टमार्टम के बाद उन्हें रायबरेली के गदागंज थाना के सुदामापुर गांव लाया गया। शवों के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिवारजन की चीत्कार से गांव में सभी दहल गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अनुसार सभी के शवों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

छावनी में तब्दील हुआ सुदामापुर गांव

शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक पांच थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे। और समूचा गांव छावनी में तब्दील हो गया। इस बीच शव पहुंचने पर पीड़ित परिवार समेत ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मामला वीआईपी जिले से जुड़े होने के चलते राजनीतिक रूप ले रहा है।

अमेठी सांसद ने परिजनों को बंधाया ढांढस, दिया मदद का भरोसा

शिक्षक परिवार का शव गांव पहुंचने से कुछ पल पूर्व ही अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा गांव पहुंचे। शिक्षक के पिता राम गोपाल से मामले के संदर्भ में जानकारी ली। तथा एएसपी व सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शिक्षक के पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए अपने मोबाइल फोन से रायबरेली सांसद राहुल गांधी से बात कराई। तथा उन्हें न्याय दिलाने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here