पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने केरल में हुए विमान हादसे पर जताया शोक

कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने केरल के कोझीकोड में शुक्रवार देर रात हुए विमान हादसे पर शोक जताया है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि केरल में हुए विमान हादसे की खबर सुनकर उदास हूं, जिस हादसे में निर्दोष लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि अल्लाह पीड़ितों के परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अनुसार शुक्रवार देर रात को दुबई से कोझीकोड आया एयरइंडिया का विमान करिपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 190 यात्री सवार थे और 18 लोगों की हादसे में मौत हो गई है।
वंदे भारत मिशन के तहत यह एयरइंडिया का एक्सप्रेस विमान IX-1344 विमान दुबई से भारतीयों को लेकर कोझकोड आया था, जो शुक्रवार शाम रनवे पर फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here