कुपवाड़ा। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतें जारी रखते हुए मंगलवार सुबह कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के करीब बसे तंगधार सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहाशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार के गोले भी दागे।
भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से अभी गोलाबारी जारी है। इस गोलाबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गोलीबारी शुरू होते ही सेक्टर के रिहायशी इलाकों के रहने वाली लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं ताकि उनकी जान बच सके। आज सुबह अचानक शुरू हुई गोलाबारी के कारण लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।
Advertisement