इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने शहबाज सरकार से इमरान खान के खिलाफ एक वरिष्ठ सैन्यकर्मी को बदनाम करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। खान का मानना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ के शीर्ष जनरल मेजर फैसल के इशारे पर उन पर गोलियां चलाई गईं।
इमरान के इस आरोप पर खुफिया एजेंसी के महानिदेशक (DG ISPR) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि पीटीआई के अध्यक्ष द्वारा संस्था और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के खिलाफ निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच करने और संस्था और उसके अधिकारियों के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।
इमरान खान के दावों का खंडन करते हुए डीजी आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना एक बेहद पेशेवर और अच्छी तरह से अनुशासित संगठन होने के लिए गर्व करती है। पाक सेना में एक मजबूत और अत्यधिक प्रभावी आंतरिक जवाबदेही प्रणाली है।