पारस डिफेंस के शेयर का अलॉटमेंट आज, डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर

 नई दिल्ली। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस IPO को ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्रिप्सन मिला है। रिटेल निवेशक हो या इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स, सभी ने इसमें जमकर इंटरेस्ट दिखाया। यह IPO 1 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है। वहीं जिन लोगों ने इसमें पैसे लगाए थे, उन्हें आज शेयर अलॉट होंगे, जो 30 सितंबर तक डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे।

Advertisement

सब्सक्रिप्सन देखें तो शेयर की लिस्टिंग बंपर प्रीमियम पर हो सकती है। अगर आपने भी IPO में पैसा लगाया है तो कुछ आसान स्टेप्स में देख सकते हैं कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं।

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट पर चेक करें।

  • इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा।
  • फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में लिखना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी।
  • अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करें

  • Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।
  • इस IPO के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां क्लिक कर सकते हैं: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
  • ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम टाइप करें।
  • इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें।
  • फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें, आपको स्टेटस पता चल जाएगा।

ग्रे मार्केट में पारस डिफेंस के अनलिस्टेड शेयर का प्राइस

ग्रे मार्केट में पारस डिफेंस के अनलिस्टेड शेयर का GMP इश्यू प्राइस से 405-425 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 175 रुपए है। इस हिसाब से देखें तो पारस डिफेंस के अनलिस्टेड शेयर 600 (175+425) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अपने इश्यू प्राइस से 143% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। GMP के आधार पर अनुमान लगाएं तो कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग दमदार हो सकती है

IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला
पारस डिफेंस के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35% हिस्सा रिजर्व था और आखिरी दिन यह करीब 113 गुना भरा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था, जो 170 गुना के करीब भरा है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था, जो करीब 928 गुना भरा।

कर्ज चुकाने और कारोबार को बढ़ाने में होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी में और कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। साथ ही कर्ज का भुगतान करने और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

विदेश में भी कंपनी का कारोबार
मुंबई स्थित पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है। कंपनी सरकारी कंपनियों जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, भारत डायनामिक लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सर्विस देती है। इसके अलावा कंपनी का बेल्जियम, इजराइल और साउथ कोरिया जैसे देशों में कारोबार है। नवी मुंबई और ठाणे में इसकी प्रोडक्शन यूनिट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here