-न्यूज 7 एक्सप्रेस संवाददाता
-निगोहां क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव की घटना, संपत्ति बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
-हमले के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में की थी कार्रवाई, लापरवाही का आरोप
निगोहां। क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव में बेटी की सगाई का निमंत्रण लेकर पहुंचे किसान मुनेश्वर पर उसके भतीजे ने साथियों संग हमला बोल दिया। हमले में घायल किसान की दो दिन बाद मौत हो गई। परिवारीजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक आरोपित को देर शाम हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
न्यूज 7 एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार खुद्दीखेड़ा निवासी मुनेश्वर पत्नी और बच्चों के साथ नदौली गांव में रहता था। छह फरवरी को वह बेटी सविता की सगाई का निमंत्रण लेकर पैतृक आवास खुद्दीखेड़ा गया था। यहां संपत्ति के बंटवारे को लेकर उसका भतीजे राजकुमार से विवाद हो गया। आरोप है कि इस बीच राजकुमार, जदुराई, रामशंकर, टुन्नू रावत व कई महिलाओं ने लाठी-डंडों से मुनेश्वर पर हमला बोल दिया। हमले में मुनेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवारीजन मुनेश्वर को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां, से उनकी हालात नाजुक देख ट्रामा रेफर कर दिया गया। उसके बाद ट्रामा से शुक्रवार को परिवारीजन मुनेश्वर को रेफर कराकर घर ले गए। जहां, देर रात उसकी मौत हो गई। मुनेश्वर की मौत से आक्रोशित परिवारीजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने बवाल बढ़ता देख जल्द आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन दिया और एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद हंगामा बंद हुआ।
बेटी सविता और परिवारीजनों ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों पर मामूली धाराओं में कार्रवाई की थी। इसके बाद से वह धमकी दे रहे थे। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेटी की सगाई के बाद हुई मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मुनेश्वर की बेटी सविता की शुक्रवार को सगाई थी। दिन में सगाई का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद परिवारीजन तिलक और शादी की तैयारी में जुटे थे। परिवारीजन जहां, बेटी के हाथ पीले करने के तैयारी कर रहे थे। ऐसे में मुनेश्वर की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
वायरल हुए वीडियो में जिंदगी की दुहाई मांग रहा मुनेश्वर
हमले के बाद घायलावस्था में मुनेश्वर ने हमलावरों से जिंदगी की दुहाई मांगी थी। यह घटना के वायरल वीडियो में देखा गया। उसने वीडियो में कहा कि मेरे बाग और खेती सब ले लो पर जान मत लो।