पीएम पर यशवंत ने कसा तंज, कहा- अगले साल तक ध्वस्त हो जाएगी अर्थव्यवस्था

रामगढ़ । पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। मोदी-2 में भाजपा ने बेहद संयमित और सारगर्भित तरीके से सरकार के द्वारा लिए गए निर्णयों और उसके फायदे के बारे में बताया। भाजपा के इन दावों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने इसे एक छलावा करार दिया है।
सोमवार को उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए वादे सिर्फ छलावा है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार ध्वस्त होती जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “पीएम मोदी को ‘भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय’ की शुरुआत के लिए बधाई। अगले साल और भी बेहतर होने का वादा किया गया है। तब तक भारत कोविड मामलों में शीर्ष पर पहुंच जाएगा और अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here