पीएम मोदी को मिले तोहफों की इंटरनेट पर होगी नीलामी

नई दिल्ली। अपने साढ़े चार साल के दौरेकार में कई देशों की यात्रा करने वाले पीएम नरेन्द मोदी को कई जगह से कई तोहफे मिले थे। उन तोहफों की अब नीलामी होने वाली है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और यादगार चीजों को मंगलवार को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में आयोजित एक प्रदर्शनी में दर्शाया गया। इनमें उनके द्वारा लकड़ी पर की गई नक्काशी का चित्र भी शामिल था। इन सभी चीजों की जल्द ही इंटरनेट पर बोली लगेगी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाने वाले इन तोहफों में पगड़ियां, अंगवस्त्र, जैकेट, फोटो और ऐतिहासिक चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें कई प्रकार की चित्रकारियां भी शामिल हैं। साल 2014 में मई में प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से ही मोदी को कई प्रकार के तोहफे मिलते रहे हैं। इस दौरान किए गए दौरों पर भी उन्हें पुरस्कारों से नवाजा गया। इसके अलावा, उन्हें लोकप्रिय हस्तियों सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वामी विवेकानंद, नारायण गुरु की प्रतिमाएं भी भेंट स्वरूप दी गई।

इस नीलामी के बारे में पूछे जाने पर एनजीएमए के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी तोहफों की इंटरनेट पर नीलामी होगी और इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है। इस नीलामी में जमा होने वाला धन दान में दिया जाएगा। प्रत्येक तोहफे की आधार राशि 500 रुपये है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यह आधार राशि तय की गई है। ऐसे करीब 2,000 तोहफों की नीलामी होगी। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में लगी प्रदर्शनी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान सभी को नीलाम होने वाली चीजों कों खरीदने का पूरा मौका दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here