पीलीभीत के युवक ने 5 लाख खर्च किए, 11 दिन जेल में रहा

पीलीभीत से अवैध तरीके से अमेरिका जाने का प्रयास करने वाले कई लोगों को वहां से डिपोर्ट किया गया है। माधोटांडा के केसरपुर गांव का रहने वाला गुरमीत सिंह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था, जहां दस्तावेजों की कमी के कारण अमेरिकी सेना ने उसे हिरासत में ले लिया। गुरमीत ने अमेरिका जाने के लिए करीब 5 लाख रुपए खर्च किए थे और उसे वहां 11 दिन जेल में बिताने पड़े।

Advertisement

गुरमीत के भाई सुखविंदर के अनुसार, उसने तीन महीने पहले वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसमें शुरुआती खर्च 10-15 हजार रुपए था। गुरमीत का बड़ा भाई बूटा सिंह 2012 से अमेरिका में रह रहा है, जिससे प्रेरित होकर वह भी वहां नौकरी करने जाना चाहता था।

इसी तरह, पीलीभीत की कोतवाली सदर क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी निवासी श्वेता ढिल्लो और उनके 10 वर्षीय बेटे को भी डिपोर्ट किया गया है। पुलिस के अनुसार, श्वेता ने स्वयं वीजा और पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

अब तक पीलीभीत से लगभग पांच लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है, जिनमें से तीन लोग वापस आ चुके हैं। माधोटांडा और गजरौला की महिलाएं भी डिपोर्ट की गई हैं। गुरमीत को अमृतसर में डिपोर्ट किया गया, जहां से पुलिस उसे लेकर उसके परिवार के पास वापस लाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here