पुलवामा। पुलवामा जिले के जदूरा इलाके में शुक्रवार देर रात के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल मुठभेड़ अभी समाप्त हो गई है लेकिन सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है और सुरक्षाबलों ने 7 आतंकवादियों को मार गिराया है।
पुलवामा जिले के जदूरा इलाके में शुक्रवार देर रात को सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शवों के साथ एक एके-47 राइफल तथा दो पिस्तौल भी बरामद हुई है। फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
श्रीनगर में 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के किलोरा इलाके में शनिवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है। इनके पास से भी दो एके-47 राइफलें और तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। इस तरह सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर 7 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया है। शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ने सरेंडर भी किया है जिसने सुरक्षाबलों को धन्यवाद देते मेडिकल की पढ़ाई करके मुख्यधारा में लौटने की बात कही है।