पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; एक बदमाश गोली लगने से घायल, 6 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना पुलिस और बदमाशों के बीच एक मूर्ति चौराहे के पास मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान एक आंसू नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं 5 बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से तीन तमंचे, तीन चाकू, जिंदा कारतूस और एक ऑटो बरामद किया है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस और डकैती डालने की नीयत से थाना क्षेत्र में घूम रहे ऑटो और बाइक सवार बदमाशों की थाना क्षेत्र के एक मूर्ति चौराहे के पास खाली 6 प्रतिशत प्लॉट के पास मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश आशू पुत्र बाबू निवासी निनाना जनपद बागपत के पैर मे गोली लगने के कारण घायल अवस्था में पकड़ा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे 5 बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद

बदमाशों के कब्जे से एक टैंम्पो (चोरी का), एक मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस (चोरी की), 03 तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा मे कारतूस (जिन्दा व खोखा) व 3 अवैध चाकू तथा नकब देकर डकैती डालने के औजार बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here