पुलिस जीप की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत

एटा। जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। शिकोहाबाद मार्ग पर पुलिस की जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनके पुत्र की मौत हो गई। हादसे में जीप पलटने से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

हादसा थाना रिजोर क्षेत्र में गांव निधौली खुर्द के समीप हुआ है। शुक्रवार रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद जीप अनियंत्रित हो खाई में गिर गई। टक्कर लगने से बाइक पर सवार 12 वर्षीय बालक सहित दंपती की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव पुठिया निवासी अमित, उनकी पत्नी मनीषा और पुत्र दिव्यांश के रूप में हुई है। एसएसपी उदय शंकर सिंह का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होकर जीप से टकरा गई थी। इसके बाद जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here