पुलिस झंडा दिवस : डीजीपी ने मुख्यमंत्री को लगाया फ्लैग पिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बुधवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाया। उन्होंने प्रतीक चिन्ह भी सौंपा है।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को पुलिस झंडा दिवस की शुभकमानाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई। समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद…।

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी ने मुख्यमंत्री को लगाया फ्लैग पिन

इस दौरान डीजीपी के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here