पुलिस ने किया नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

अमेठी। जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अमेठी शहर में राजेश मसाला के नाम पर नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। लाखों के उपकरण के साथ पुलिस ने 11 काले कारोबारियों को भी पकड़ा है। जिसमें से चार अमेठी शहर से व उनकी निशानदेही पर सात वाराणसी से पकड़े गए हैं।

Advertisement

वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में नकली मसाला भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का राजफास करते हुए बताया कि पुलिस खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को लेकर अभियान चला रखा है। इस के तहत अमेठी पुलिस मंगलवार को शहर के चौक बाजार में मौजूद थी। तभी मुखबिर से राजेश मसाला के नकली पाउच व हैंगर दिखाकर बेचने की सूचना मिली।

पुलिस ने चारों युवकों को घेर कर पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछतांछ की तो नकली मसाले के गहरे राज खुलते चले गए। पकड़े युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने वाराणसी के भिटारी रोड़ से सात और युवकों को पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here