जम्मू। पीएसए के तहत नजरबंद किये गए पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैजल, पीर मंसूर और सरताज मदनी को बुधवार को रिहा कर दिया गया। इन सभी को पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने तथा राज्य को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया था, जिसके बाद इन पर पीएसए के तहत कार्यवाही की गई थी।
पीएसए के तहत नजरबन्द महबूबा मुफ्ती, सागर एसबी, नईम अख्तर और हिलाल लोन अभी भी हिरासत में हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शाह फैजल तथा अन्य दो पीडीपी नेताओं की रिहाई पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए घाटी के अन्य नेताओं को भी रिहा करने की मांग की है।