लखनऊ। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वरिष्ठ राजनेता शुचिता एवं समर्पण के साथ साथ भारतीय राजनीति में कर्मठता की प्रतिमूर्ति रहे भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा।
कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी को 25 जुलाई 2012 को देश का राष्ट्रपति बनाया गया था। उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2017 तक रहा। 2019 में मोदी सरकार के दौरान प्रणब मुखर्जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण 2008 में दिया गया था।