पैंगोंग झील के ब्लैक टॉप पर पहुंची भारतीय सेना, उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस

लद्दाख। पैंगोंग झील के पास पिछले कुछ दिनों में जब-जब चीन ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। यही कारण रहा कि चीनी सैनिकों को भारतीय सेना के पराक्रम के सामने दुम दबाकर भागना पड़ा। अगस्त महीने के आखिरी दिनों में जब भारत और चीन के बीच ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बातचीत चल रही थी तभी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की।

लेकिन भारतीय सेना के वीरों ने उनकी हर चाल को नाकाम कर दिया। पिछले दिनों चीन की घुसपैठ में सबसे ज्यादा फोकस ब्लैक टॉप यानी की काला टॉप रहा। कालाटॉप पर कब्जा करने के चीनी सेना के इरादों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सैनिकों ने ब्लॉक टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके बाद से चीन बौखला गया है। रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के इलाके में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है।

इतना ही नहीं, पूर्वी लद्दाख स्थित पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे की प्रमुख चोटियों पर भारतीय सेना की मोर्चाबंदी के बाद इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के कम से कम 30 जवानों ने कुछ और अहम मोर्चों पर अपना परचम लहराया है। आईटीबीपी के जवानों ने ब्लैक टॉप एरिया के पास कई जगहों पर अपनी मोर्चाबंदी मजबूत कर ली है। इसके बाद से चीनी सैनिक को बहुत बड़ा झटका लगा है। इसे भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

कहा जा रहा है कि आईटीबीपी के इस अदम्य साहस की बदौलत पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तैनात चीनी सैनिकों की हर हरकत पर हम निगरानी रख सकते है। आपको बता दें कि हेलमेट टॉप, ब्लैक टॉप और येलो बंप पर आर्मी, आईटीबीपी और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स की मोर्चाबंदी हो गई है। इसको लेकर चीनी सैनिकों में साफ तौर पर एक खौफ दिखाई देने लगा है।

आपको बता दें कि 29 से 30 अगस्त के दरमियान चीन ने ब्लैक टॉप पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी। ब्लैक टॉप क्षेत्र के पास 25 से 30 सैनिक देखे गए थे। इसके बाद से भारतीय सेना हरकत में आ गई और चीन के इस से कार्रवाई को विफल करते हुए ब्लॉक टॉप पर पहुंच गई।

30 और 31 अगस्त के दौरान भी चीन ने ब्लैक टॉप पर अतिक्रमण करने की कोशिश की जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया और इन पहाड़ियों पर अपना नियंत्रण स्थापित किया। ब्लैक टॉप एलएससी पर भारतीय सीमा के अंदर आता है। हालांकि अभी तक भारत यहां अपने सैनिकों की तैनाती नहीं करता था लेकिन चीन की बर्बर और विस्तारवादी नीति को देखते हुए भारत अब इन चोटियों के पास सतर्क है और हमारे सैनिक चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए वहां तैनात है।

ब्लैक टॉप एरिया में भारतीय सेना ने ना सिर्फ चीन की साजिश को नाकाम किया बल्कि चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस को भी उखाड़ फेंका। दरअसल पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर चीन ने अपना कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगा रखा था। कब्जे के साथ ही भारतीय सेना ने चीनी उपकरणों को फेंक दिया।

आपको बता दें कि चीन और भारत के सेनाओं के बीच ताजा झड़प पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे स्थित एक चोटी के कब्जे को लेकर हुई थी। चीन हर हाल में ब्लैक टॉप को कब्जा करना चाहता था क्योंकि वह वहां से भारतीय सैनिकों पर निगरानी रखने में कामयाब होता था लेकिन उसके इस चाल को भारतीय जबांजों ने नाकाम कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here