लखनऊ। लेसा में 20 किलोवाट लोड तक कॉमर्शियल कनेक्शन झटपट पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे। अभी तक कॉमर्शियल कनेक्शन निवेश मित्र के माध्यम से मिलता था। अब 21 किलोवाट लोड से अधिक के कनेक्शन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे। इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।
पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) एके श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी पावर कॉरपोरेशन के झटपट पोर्टल uppcl. org और upenergy. in पर क्लिक करेंगे तो कंज्यूमर कॉर्नर का ऑप्शन खुलेगा। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद मकान मालिक या किरायेदार होने के दस्तावेज अपलोड करेंगे तो रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद संबंधित खंड के अधिशासी अभियंता के पास नए कनेक्शन का ब्योरा पहुंच जाएगा। अधिशासी अभियंता इस आवेदन को एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को भेज देंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के सात दिनों में कनेक्शन मिल जाएगा।
गौरतलब है कि उद्योग बंधु के निदेशक सीताराम यादव ने पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम. देवराज को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक, औद्योगिक व निजी संस्थान के उन्हीं कनेक्शन के आवेदन लिये जाये जो 20 किलोवाट लोड से अधिक भार के हैं। इससे कम भार के आवेदन पावर कॉरपोरेशन की ऑनलाइन प्रणाली से निर्गत किये जायें।
ये होंगे फायदे
विद्युत उपकेंद्रों पर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
सात दिन में मिल जायेगा कनेक्शन
बिजलीकर्मियों को रिश्वत देने की जरूरत नहीं